लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इमरान खान की सरकार ने बुधवार को भगोड़ा घोषित कर दिया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शरीफ ने हाईकोर्ट से मिली जमानत के नियमों का उल्लंघन किया है। 70 साल के शरीफ लंदन में दिल की बीमारी का इलाज करा रहे हैं। पिछले साल नवंबर में ही लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें इलाज के लिए देश छोड़कर जाने की अनुमति दी थी। हाईकोर्ट ने शरीफ को चार सप्ताह का समय दिया था।
डॉक्टर का दावा-शरीफ का ऑपरेशन होना है
पाकिस्तान में तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ के डॉक्टर का दावा है कि उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। अभी उनका ऑपरेशन होना है।
सरकार ने कहा- जमानत और नहीं बढ़ा सकते
पाकिस्तान में हुई फेडरल कमेटी की बैठक में इस्लामाबाद हाईकोर्ट की ओर से गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की। इसमें कमेटी ने नवाज शरीफ को हाईकोर्ट से मिली जमानत के नियमों के उल्लंघन का दोषी ठहराया। इस पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने तुरंत नवाज शरीफ को भगौड़ा घोषित करने का फैसला ले लिया।
शरीफ ने इलाज की रिपोर्ट पेश नहीं की
डॉन में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार का कहना है कि लंबे समय से शरीफ नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। बार-बार उन्हें चेतावनी जारी की गई, लेकिन उन्होंने लंदन में चल रहे इलाज की रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं की। अब उनकी जमानत का समय-सीमा और नहीं बढ़ाया जा सकता है। इसलिए सरकार ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है। अगर वे जल्द से जल्द देश वापस नहीं लौटते तो उन्हें अपराधी घोषित कर दिया जाएगा।